Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

‘द राजा साहब’ के लिए 33% कटौती, फिर भी सबसे महंगे एक्‍टर्स है प्रभास

मुंबई

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' फेम प्रभास अपनी अपकमिंग मूवी 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में हैं। मारुति के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। पोस्टपोन होने और कुछ महीनों की देरी का सामना करने के बाद ये 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। क्या आप जानते हैं कि इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए प्रभास ने कितनी फीस ली है?

सियासत की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रिबेल स्टार' के नाम से फेमस तेलुगु स्टार Prabhas ने कथित तौर पर 'द राजा साब' के लिए अपने अपने मेहनताने में से 50 करोड़ रुपये की कटौती की है। जी हां, आपने सही पढ़ा। प्रभास आमतौर पर प्रति फिल्म लगभग 150 करोड़ रुपये लेते हैं, कहा जा रहा है कि वे 'द राजा साब' के लिए 100 करोड़ रुपये ले रहे हैं।

'आदिपुरुष' के कारण घटी फीस?
माना जा रहा है कि प्रभास की फीस में कटौती का फैसला 'आदिपुरुष' को मिली ठंडी प्रतिक्रिया से प्रभावित होकर लिया गया है, जो कि इसी प्रोडक्शन हाउस 'पीपल मीडिया फैक्ट्री' का पिछला प्रोजेक्ट था। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले तो खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी भद्द पिट गई। यहां तक कि खराब VFX और कुछ सीन्स के लिए आलोचना का भी शिकार हुई।

प्रभास की इन 2 फिल्मों ने खूब कमाया
हालांकि, ये ध्यान देने वाली बात है कि 'आदिपुरुष' के बाद पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ उनकी 'सालार: पार्ट 1 – सीजफायर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। और कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। बाद में 'कल्कि 2898 एडी' ने भी दुनिया भर में लगभग 1,200 करोड़ रुपये कमाए।

इस बार प्रभास का होगा अलग अंदाज
'द राजा साब' फिल्म से प्रभास एक नई स्टाइल में भी दिखेंगे। इससे पहले आपने उन्हें पर्दे पर रोमांटिक और सीरियस रोल में ही देखा है। अभी तक वो अपने एक्शन और माइथोलॉजी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार वो कॉमेडी भी करेंगे और डरते या डराते भी नजर आएंगे। फिल्म का टीजर 16 जून को जारी होने वाला है।

error: Content is protected !!