शिक्षा विभाग में करोड़ों के तबादला घोटाले के आरोप में 3 JD सस्पेंड, पहले बिलासपुर जेडी नपे थे अब सरगुजा, रायपुर और दुर्ग JD भी निपटे…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पोस्टिंग घोटाला : शिक्षा मंत्री की डा. प्रेमसाय के लिए बनी थी फांस… अब चौबे कर रहे सीधी कार्रवाई
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।
छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में पदोन्नति पश्चात पोस्टिंग के बाद सभी शिक्षा संभागों में बड़े पैमाने पर संयुक्त संचालकों ने मनमानी करते हुए करोड़ों रुपए वसूली की थी। इसे लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षक आक्रोशित थे। एक अनुमान के अनुसार पूरे प्रदेश में करीब 20 करोड़ रुपए की वसूली ज्वाइंट डायरेक्टर दफ्तर से की गई। इसे पोस्टिंग घोटाले को लेकर जब सबसे पहली बार बिलासपुर से शिकायतें सामने आई तो कमिश्नर की जांच में जेडी और बाबू दोनों की संलिप्तता उजागर हुई।
आज जारी किए गए सस्पेंड आर्डर में हेमंत उपाध्याय सरगुजा, के खिलाफ भारी भ्रष्टाचार का आरोप पाया गया उनके द्वारा कुल 385 संशोधन किए गए।
इसी तरह रायपुर संभाग में जेडी के कुमार, सीएस ध्रुव ज़िला शिक्षा अधिकारी, आर के वर्मा प्राचार्य डाइट रायपुर, डीएस ध्रुव सहायक संचालक रायपुर, शैल सिन्हा सहायक संचालक रायपुर, उषा किरण खलको सहायक संचालक रायपुर, संजय पुरी गोस्वामी खंड शिक्षा अधिकारी धरसीवां और एसके गेदले विकास खंड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार को संस्पेड किया गया है। देखें आदेश
2023_08_01-12_53-PM-Office-Lensआरोप साबित होने के बाद बिलासपुर के जेडी एसके प्रसाद और बाबू विकास तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। पांच में से केवल एक ही जेडी पर गाज गिरने के बाद नए शिक्षा मंत्री ने बाकि जगहों पर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। जांच की रिपोर्ट आते ही शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर दी। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ है जब जेडी लेबल के पांच में से चार अफसरों को एक साथ निपटा दिया गया हो।
शिक्षकों की शिकायत थी कि पदोन्नति पश्चात पोस्टिंग के लिए जेडी दफ्तर से दबाव बनाया गया। बाद में जिन्होंने मन माफिक रकम दी उन्हें मन माफिक जगहों पर पदस्थापना का संसोधन आदेश दे दिया गया। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह मामला डा. प्रेमसाय सिंह के शिक्षा मंत्री रहते ही सामने आ गया था। यही वजह थी कि मंत्रीमंडल के फेरबदल में उन्हें किनारे लगा दिया गया। दरअसल यह चुनावी वर्ष है ऐसे में सरकार किसी भी स्थिति में ऐसे आरोप पर किसी को बख्सने के मूड में है ही नहीं जिससे सरकार की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़े।
शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पोस्टिंग संशोधन के मामले में 4 संयुक्त संचालकों को निलंबित करने का आदेश दिया है। बिलासपुर के संयुक्त संचालक एसके प्रसाद को विधानसभा सत्र के पहले ही सस्पेंड किया जा चुका था, आज तीन और संयुक्त संचालक को निलंबित करने का आदेश मंत्री ने दे दिया है। जिन संयुक्त संचालकों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है, उनमें रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संयुक्त संचालक शामिल हैं।
2023_08_01-12_50-PM-Office-Lensफिलहाल जगदलपुर के संयुक्त संचालक पर भी जांच की तलवार अटकी है। बस्तर संभाग में भी शिक्षा विभाग के पदस्थापना संसोधन के मामले में शेष चार जेडी दफ्तर जैसा ही रवैया अपनाया गया है। अब बस्तर की जांच के बाद रिपोर्ट आएगी या बस्तर के जेडी को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होगा यह कहना कठिन है।