Breaking News

दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्वारंटीन सेंटर से 23 मजदूर फरार… तेलंगाना से लौटने के बाद नहाड़ी आश्रम में रखा गया था… प्रारंभिक जांच में संक्रमण नहीं पाया गया था कहा कलेक्टर टीपी वर्मा ने…

इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाडा

अरनपुर क्वारेंटाइन सेंटर से भागे 23 मजदूर, नहाड़ी ग्राम के रहने वाले थे सभी, 6 तारीख को सभी आंध्रप्रदेश से लौटे थे, जिन्हें अरनपुर बालक आश्रम में रखा गया था, मजदूरों की फरारी के बाद मचा हड़कंप,प्रभारी ने थाने में दी सूचना।

दंतेवाड़ा कलेक्टर टीपी वर्मा ने इम्पेक्ट से चर्चा में कहा कि सभी मजदूर तेलंगाना होकर पहुंचे थे। जिनकी प्रारंभिक जांच करवाई कई थी। उनमें से किसी को भी सर्दी, बुखार एवं तापमान सं​बंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं पाई गई थी। उनके गांव पास में ही हैं। जहां से वे काम करने के लिए गए थे।

श्री वर्मा ने बताया कि सभी मजदूरों को सुरक्षित तरीके से क्वारंटीन सेंटर बनाए गए नहाड़ी आश्रम में रखा गया था। आज सुबह ही उन्हें भी यह जानकारी मिली है। जिस जानकारी को आश्रम अधीक्षक ने थाने में दिया है उसकी कॉपी वाट्सएप की है।

देखें शिकायत की कॉपी

देखें शिकायत की कॉपी

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि अरनपुर का इलाका बेहद संवेदनशील है ऐसे में मजदूरों का पता लगाने और उन्हें वापस लाने के लिए बेहद सर्तकता बरतने की जरूरत है।

इधर यह जानकारी मिली है ​कि दक्षिण बस्तर में बंद पड़े आश्रम शालाओं और पोटा केबिन स्कूलों को क्वारं​टीन सेंटर बनाया गया है। जिसमें बाहर से आने वाले मजदूरों को क्वारंटीन पीरियड तक रखा जाना है। इसके बाद ही उन्हें उनके गांव वापस भेजने के निर्देश हैं। इन क्वारंटीन सेंटर की जिम्मेदारी संबंधित आश्रम अधीक्षक व शिक्षकों को सौंपी गई है जिससे वे बेहद परेशान भी हैं।

यह माना जा रहा है कि अंदरूनी इलाकों में जिन जगहों पर क्वारंटीन सेंटर बनाकर रखा गया है वहां केवल खानापूर्ति ही हो रही है। आस—पास के मजदूर होने के कारण बिना किसी जोर जबरदस्ती के वे अपने गांव लौट जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *