जेईई मेन में 20 छात्रों ने पाए 100 पर्सेंटाइल… कहां से कौन बना टॉपर?…
इम्पैक्ट डेस्क.
जेईई मेन 2023 के पहले चरण के परिणाम में GEN EWS श्रेणी यानी आर्थिक रुप से कमजोर सामान्य श्रेणी से टॉप तीन में कृष गुप्ता, मालपानी तुषार और डीपी नाधा रेड्डी ने जगह बनाई है। जहां कृष गुप्ता को 100 फीसदी पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर प्राप्त हुआ है तो वहीं, मालपानी तुषार को 99.998 और डीपी नाधा रेड्डी को 99.996 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है।
जेईई मेन 2023 के पहले चरण के परिणाम में OBC NCL श्रेणी से टॉप तीन में एनके विश्वजीत, मयंक सोनी और सुथार हर्षुल संजयभाई ने अपनी जगह बनाई है। तीनों छात्रों को 100 फीसदी पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर प्राप्त हुआ है।
जेईई मेन 2023 के पहले चरण के परिणाम में सामान्य श्रेणी से टॉप तीन में बी अभिनव चौधरी, ऋृषि कालरा और सोहम दास ने अपनी जगह बनाई है। तीनों छात्रों को 100 फीसदी पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर प्राप्त हुआ है।
जेईई मेन सेशन 1 टॉपर्स रैंक
JEE MAIN 2023 पहले चरण के Result में 100 फीसदी पर्सेंटाइल यानी एनटीए स्कोर हासिल करने वाले टॉप 20 छात्रों की सूची –
- अभिनीत मजेटी
- अमोघ जालान
- अपूर्व समोटा
- आशिक स्टेनी
- बी अभिनव चौधरी
- देशांक प्रताप सिंह
- ध्रुव संजय जैन
- ध्यानेश हेमेंद्र शिंदे
- दुग्गिनेनी वेंकटा युगेश
- गुलशन कुमार
- गुथिकोंडा अभिराम
- कौशन विजयवर्गीय
- कृष गुप्ता
- मयंक सोनी
- एनके विश्वजीत
- निपुण गोयल
- ऋृषि कालरा
- सोहम दास
- सुथार हर्षुल संजयभाई
- वावीलाला चिदविलास रेड्डी