कवारेंटीन किए गए कोरोना के 2 संदिग्ध मरीज हुए मेकाज से फरार…
इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर।
जानकारी मिलने के बाद हड़बड़ाए प्रबंधन ने किया पुलिस को सूचित
पुलिस की टीम ने सुकमा जिले के एर्राबोर से दोनों को दबोचा
डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से शनिवार से फरार हुए दो कोरोना संदिग्धों को परपा पुलिस ने सोमवार को सुकमा जिले के एर्राबोर में धर दबोचा है।
मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि पेशे से वाहन चालक दोनों आंध्रप्रदेश निवासी हैं और बीते 25 अप्रैल को मेकॉज के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध मरीज के तौर पर भर्ती कराए गए थे। भर्ती करने के बाद दोनों के सैंपल जांच के लिए जीएमसी की लैब में भिजवाए गए थे।
सैंपल जांच के दौरान ही दोनों संदिग्ध मरीज सोमवार को मेकॉज से फरार हो गए। जब इस घटना की जानकारी मेकॉज प्रबंधन को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा – निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम को आरोपी संदिग्ध मरीजों की पतासाजी के लिए रवाना किया गया। अंततः टीम ने पतासाजी के दौरान दोनों को सुकमा जिले के एर्राबोर क्षेत्र में धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर लिया है।
बता दें कि दो ही संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी नही आई है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ही मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।