Saturday, January 24, 2026
news update
National News

17 साल के छात्र ने JEE एग्जाम देने के बाद किया Suicide

हैदराबाद

हैदराबाद के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्र एक निजी आवासीय आईआईटी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहा था. इंटरमीडिएट के छात्र की उम्र 17 साल बताई जा रही है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, संस्थान में लंबे समय तक आईआईटी के लिए कोचिंग कर रहे छात्र को अन्य छात्रों ने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया तो उन्होंने तुरंत प्रिंसिपल को घटना के बारे में सूचित किया. प्रिंसिपल ने छात्र को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत्य घोषित कर दिया.

जेईई के रिजल्ट को लेकर टेंशन में था छात्र

माधापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का मूल निवासी है. उन्होंने छात्र के दोस्तों और कॉलेज प्रबंधन से बातचीत के आधार पर की गई प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि छात्र हाल ही में आईआईटी- संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में बैठा था. जब उसने उत्तर कुंजी के आधार पर अपने अंक जोड़े तो महसूस किया कि उसके खराब अंक आएंगे और इस बात से वह परेशान हो गया और यही कारण प्रतीत होता है कि उसने यह कदम उठाया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

error: Content is protected !!