Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

जन्मदिन का केक लेने गए 16 साल के लड़के को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत…

इम्पैक्ट डेस्क.

16 साल की उम्र में हार्ट अटैक जैसी जीच की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अब ऐसी कई दुखद घटनाएं सामने आने लगी हैं। हैदराबाद में एक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले लड़के को अचानक हार्ट अटैक आ गया और असपताल में उसकी मौत हो गई। जिस दिन उसे हार्ट अटैक आया, उसी दिन उसका जन्मदिन था और वह अपना बर्थडे केक खरीदने ही  बाजार गया था। 

परिवार के मुताबिक सचिन आसिफाबाद का रहने वाला था और 10वीं का छात्र था। वह बाजार गया था कि अचानक उसके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत लगातार बिगड़ती ही चली गई। इसतके बाद उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

शोकग्रस्त परिवार ने सचिन का जन्मदिन बहुत ही मार्मिक अंदाज में मनाया। सचिन की मौत के बाद उनके शव के आसपास पड़ोसी, बच्चे और रिश्तेदार इकट्ठे हुए। 19 मई की रात में सचिन की मौत के बाद भी उसकी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए केक काटा गया। वहां मौजूद बच्चों ने बर्थडे गीत गाए। वहीं आसपास के लोगों ने सचिन को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल जलाए। 

सचिन के दोस्तों ने उसकी फोटो के बैनर बनवाकर लगवाए। सचिन की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 

error: Content is protected !!