Saturday, January 24, 2026
news update
National News

ब्रज में डेंगू-वायरल से एक ही दिन में 15 लोगों की मौत… मैनपुरी में प्रधान ने तोड़ा दम, आगरा में छह की गई जान…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट डेस्क.

ब्रज के जिलों में वायरल और डेंगू कहर बरपा रहा है। गुरुवार को 15 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें आगरा में छह, फिरोजाबाद के चार, मथुरा और कासगंज के दो-दो और मैनपुरी का एक व्यक्ति शामिल है। आगरा में बरहन के सराय जैराम के10 माह के गोलू पुत्र रानू और वहीं के गोपाल (14) की मौत हो गई। डौकी के 19 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई। रुनकता के सींगना निवासी बैंककर्मी शुभम (27) की दिल्ली में बुखार से मौत हो गई।

सींगना बुर्ज निवासी संध्या (4) पुत्री विजयपाल और हसीना (55) पत्नी जान मोहम्मद की बुखार से मौत हो गई। फिरोजाबाद के गांव खैय्यातान में भजनलाल (45) पुत्र सुनहरीलाल की आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई है। खैरगढ़ निवासी छह माह की खुशी पुत्री पंकज कुमार, नीता देवी (45) पत्नी ठाकुरदास निवासी इंदुमई और गल्ला मंडी निवासी तमन्ना गुप्ता( 22)  पुत्री सौरभ गुप्ता ने भी बुखार से दम तोड़ दिया। अब तक जिले में  मौत का आंकड़ा 245 पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!