Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

13 स्मार्ट और 4 पिंक टॉयलेट का नागरिकों के लिए हो रहा निःशुल्क संचालन

रायपुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा-निर्देश अनुसार रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राजधानी शहर नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में आमजनों को जीवन में निरंतर दैनिक स्वस्थ परिवेश देने मॉनिटरिंग सहित कार्य निरंतर किया जा रहा है.

रायपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत कुल 10 जोन अंतर्गत 70 वार्ड हैं, जिसमें 201 सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालय निर्मित हैं. सामुदायिक शौचालय की संख्या 112, सार्वजनिक शौचालयों की संख्या 72, स्मार्ट टॉयलेट की संख्या 13 और पिंक टॉयलेट की संख्या 4 है. रायपुर शहर के बस्तियों में स्थित 112 सामुदायिक शौचालयों का संचालन और संधारण स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत 7 संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है, जिसका उपयोग रहवासियों के लिये निःशुल्क किया गया है.

स्मार्ट टॉयलेट और पिंक टॉयलेट भी निःशुल्क आधार पर संचालित किए जा रहे हैं. नगर पालिक निगम रायपुर में निर्मित 4 पिंक टॉयलेट हैं, जो सिर्फ महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण कर संचालित किए जा रहे हैं. सर्वसुविधायुक्त 13 स्मार्ट टॉयलेट हैं, जिसका संचालन और संधारण विज्ञापन कंपनी ग्रेसफुल (इंडिया) मीडिया द्वारा किया जा रहा है.

error: Content is protected !!