Saturday, January 24, 2026
news update
National News

13-15 अगस्त: तेज बारिश और 61 किमी/घंटा तेज हवाओं का अलर्ट, IMD की नई चेतावनी

नई दिल्ली 
मानसून एक बार फिर पूरे जोर के साथ सक्रिय हो गया है। देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली है, लेकिन कई जगहों पर जलभराव और तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित भी हो रहा है। खासकर दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहावना, लेकिन बढ़ी परेशानियां
राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। सोमवार 12 अगस्त को भी कई इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में 16 अगस्त तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। 13 से 15 अगस्त के बीच बारिश की रफ्तार तेज हो सकती है, जिसके साथ 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना जरूर हो गया है, लेकिन शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी सामने आई है।

उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी
भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर के रियासी, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ-साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जो स्थानीय निवासियों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन सकती है। वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है और हवाओं की गति 40-60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।

अन्य राज्यों में भी अलर्ट, जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश और मुंबई के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है। इन राज्यों में कुछ जगहों पर तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

error: Content is protected !!