Friday, January 23, 2026
news update
Big news

स्कूल की प्रार्थना सभा में 10वीं के छात्र को हार्ट अटैक : बेहोश होकर गिरा फिर चंद मिनटों में मौत…

इम्पैक्ट डेस्क

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक स्कूल में ऐसी घटना घटी जिससे पूरा जिला सांसत में है। महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की प्रार्थना सभा के दौरान एक छात्र मूर्छित होकर गिर गया। छात्र की महज चंद मिनटों में मौत हो गई। हार्ट अटैक के चलते स्टूडेंट गिरा और उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक सार्थक टिकरिया छतरपुर शहर के जाने माने व्यापारी आलोक टिकरिया का बेटा था। 

परिजनों ने बताया कि मृतक सार्थक टिकरिया रोजाना कि तरह सुबह 7 बजे स्कूल चला गया था। स्कूल में असेंबली के दौरान वो बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद उन्हें स्कूल से फोन आया। जबतक वो स्कूल पहुंचते टीचरों ने CPR के जरिए होश दिलाने की कोशिश की लेकिन सार्थक की मौत हो गई। 

परिजन जब स्कूल पहुंचे तो आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले पर जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि हार्ट अटैक के मामलों में महज 10 मिनट का ही समय रहता है ऐसे में सार्थक को लाने में देर हो जाने से उसकी मौत हो गई। सही ढंग से CPR भी नहीं दिया गया वरना उसे अस्पताल लाने तक बचाया जा सकता था। 

परिवार वालों ने नेत्रदान का लिया फैसला

10 वीं में पढ़ रहे सार्थक की असमय हार्ट अटैक से मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं। सार्थक के पिता ने नेत्रदान कराने के लिए सद्गुरु नेत्र हॉस्पिटल को सूचित किया और सोमवार दोपहर 3 बजे अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी करके आंख निकाल ली है। परिजनों का कहना है कि उसके बेटे कि आंखों से किसी नेत्रहीन को नई जिंदगी मिल जाएगी। घटना के बाद शहर के स्कूलों और परिजनों में डर का माहौल है।

error: Content is protected !!