माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड शेष परीक्षाएं स्थगित… आंतरिक मूल्यांकन से मिलेगा नंबर…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना की वजह से प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षा अब नहीं होगी। इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर परीक्षा को बीच में रद्द करने का आदेश दिया था। परीक्षा के बाकी बचे सबजेक्ट का नंबर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये जायेगा।
राज्य सरकार ने इस बाबत निर्देशित कर दिया है। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने इम्पेक्ट से बताया कि जिन विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई है। उसके लिए विद्यालय द्वारा लिए गए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।
इस संबंध में राज्य सरकार ने आज यह अहम् फैसला ले लिया है। अब 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची परीक्षा अब नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना लॉक बंदी के चलते दो बार शेष बची परीक्षाओं की तिथि एक्सटेंड की जा चुकी थी।
आपको बता दें कि इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश जारी कर दिये हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा है कि जो छात्र आंतरिक परीक्षा में अनुतीर्ण रहे हैं, उन्हें एवरेज मार्क्स दिया जायेगा।