State News

राज्य सरकार से 100 कलाकारों को हर साल मिलेगा प्रोत्साहन राशि… योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना होगा जरूरी…

Impact desk.

छत्‍तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा अंचल के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने और राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत राज्य के लोक कला, संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज, तीज-त्योहार, खान-पान, शिल्प कला, सौंदर्य कला, वाद्ययंत्र के संरक्षण संवर्धन किया जाएगा। यह छत्तीसगढ़ राजपत्र में 10 सितंबर को प्रकाशन के साथ प्रभावशील हो गया है। इस योजना के अंतर्गत हर वित्तीय वर्ष में 100 कलाकारों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

अफसरों के अनुसार योजना में नृत्य संगीत, लोक नाट्य, लोकगाथा, छत्तीसगढ़ी गीतकार विधा से जुड़े 30 कलाकारों, दलों को 24 हजार, वाद्ययंत्र वादक विधा से जुड़े 25 कलाकारों को 18 हजार, शिल्प कला विधा से जुड़े 20 कलाकारों को 15 हजार, छत्तीसगढ़ पाक कला (छत्तीसगढ़ी व्यंजन) विधा से जुड़े 15 कलाकारों को 12 हजार और छत्तीसगढ़ सौंदर्यीकरण (श्रृंगार) विधा से जुड़े 15 कलाकारों को 12 हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि ई-पेमेंट के माध्यम से दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए कलाकारों को चिन्हारी पोर्टल में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *