Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

मुरैना में बीजेपी नेता के घर 1 करोड़ की डकैती, सोने-चांदी और कैश लेकर फरार

मुरैना 

मुरैना में भाजपा नेता के घर मंगलवार रात डकैती हो गई। बेखौफ डकैतों ने एक करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर,कैश और 12 बोर की बंदूक ले गए। इस दौरान भाजपा नेता राजकुमार यादव के साथ उनकी सरपंच पत्नी मंजू यादव और दो बच्चे मौजूद थे। मामला जौरा के आलापुर गांव का है।

भाजपा नेता राजकुमार यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने पहले रैकी की। फिर लोहे की सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़े।चार लोग हथियार लेकर घर में घुसे और कुछ बाहर खड़े थे। पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो कट्टा तान दिया। हाथ-पैर बांधकर तिजोरी की चाबी ले ली और सामान लूटकर फरार हो गए। जमीन की रजिस्ट्री के लिए घर में 50 लाख रुपए रखे हुए थे।

सरपंच के घर डकैती की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया।स्थानीय लोगों ने बताया कि जौरा में पुलिस ढंग से गश्त नहीं करती है,इसी कारण इतनी बड़ी डकैती हो गई। एसपी समीर सौरभ ने कहा कि डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने विजिट किया है। साइबर सेल भी इसमें लगी है। घटना बड़ी है,बहुत जल्द इस केस का खुलासा करेंगे।

error: Content is protected !!