RaipurState News

मूलभूत सुविधाओं के आभाव में गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार, प्रशासन में खलबली

बलरामपुर.

बलरामपुर रामनुजगंज जिले के बलरामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदूर के आश्रित ग्राम जवराही के मतदाताओं ने दीवारों पर सड़क नहीं, बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारे दीवारों पर लिखकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की बात कही। इसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तो आज एसडीएम अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ रणवीर साय सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा एवं ग्रामीणों से बात कर जल्द दोनों समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही।

गौरतलब है कि बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंदूर के आश्रित ग्राम जवराही में करीब 35 घर हैं, जहां 84 मतदाता हैं यहां पर कई दशकों से बिजली एवं सड़क की समस्या है जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से गुहार लगाई गई थी। परंतु अब तक यहां बिजली नहीं पहुंच पाई थी एवं सड़क नहीं बन पाया था। यहां के ग्रामीणों के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में बिजली नहीं एवं सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे दीवारों पर लिखकर मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।जिसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तो आज एसडीएम अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ रणवीर साय सहित प्रशासनिक अमला गांव में पहुंचा एवं ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइए दी।

इस संबंध में एसडीएम अमित श्रीवास्तव ने बताया कि रिजर्व फॉरेस्ट होने कारण सड़क यहां नहीं बन पाया था यहां पर सड़क जल्द बन सके इसके लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई तेजी से की जाएगी वहीं बिजली के लिए कलेक्टर एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत हुई है बिजली की भी समस्या यहां जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा कि हम सबके आश्वासन से ग्रामीण संतुष्ट है। उन्होंने अपने बहिष्कार के फैसले को वापस लिया।