National News

अल्मोड़ा में कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

अल्मोड़ा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मंगलवार को कार के खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गया और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रूड़की के सिविल लाइन निवासी मुनेन्द्र सिंह सुबह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अल्मोड़ा के देघाट जा रहे थे। इसी दौरान चचरोटी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। घटना में मुनेंद्र, शशि और अदिति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अर्णव घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची तथा बचावकार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि घायल अर्णव को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में लगी है।

 

error: Content is protected !!