पीढ़ियों को फायदा देगी गोधन न्याय योजना…

गोविंद पटेल. बात 1995 की है, मेरे गांव में करीब 100 गाय कत्लखाने ले जाते हुए पकड़ीं गईं थीं, गौरक्षकों ने उसे गांव के किसानों को बांटने का फैसला किया, तो लोगों की लाइन लग गई. गाय के साथ किसान की फोटो ली गई और एक तख्ती लगाई गई ‘अमानत’. यानी यदि गायों का कोई कानूनी वारिस हुआ, तो अमानत वापस ले ली जाएगी. यह तो 25 साल पहले की परिस्थिति थी, जिसमें किसानों को गाय एक संपत्ति और वैभव की चीज लगती थी. ढाई दशक बाद किसान के खेतों … Continue reading पीढ़ियों को फायदा देगी गोधन न्याय योजना…