कर्रेगुट्टा पहाड़ी में फोर्स का क़ब्ज़ा… सर्चिंग में मिली गहरी काली गुफा जिसमें हो सकता है हज़ार लोगों के रहने का ठिकाना… देखिए वीडियो

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर/बीजापुर। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां माओवादियों के सबसे मज़बूत ठिकाने को फोर्स ने क़ब्ज़ा कर लिया है। यह एक गुफा है जहां एक साथ हज़ार लोग आराम से रह सकते हैं। गुफा के भीतर जवानों का तलाशी अभियान चल रहा है। मौके पर माओवादियों की भले ही मौजूदगी नहीं मिली पर यह साफ हो गया कि यहाँ माओवादी सुरक्षित ठिकाना बनाकर रह रहे थे। … Continue reading कर्रेगुट्टा पहाड़ी में फोर्स का क़ब्ज़ा… सर्चिंग में मिली गहरी काली गुफा जिसमें हो सकता है हज़ार लोगों के रहने का ठिकाना… देखिए वीडियो