‘बस्तर टॉक’ में शामिल हुए युवा रंगकर्मी डॉ. योगेंद्र चौबे
हमारे देखने की नजरिया ही जीवन का कला है : डॉ. योगेंद्र चौबे इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर। युवा फिल्म निर्देशक, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के नाट्य विभाग के सहायक प्राध्यापक व एनएसडी के पूर्व छात्र डॉ. योगेंद्र चौबे ने सिनेमा व रंगमंच के बदलते प्रतिमान विषय पर बतौर वक्ता ‘बस्तर टॉक’ पहले सीजन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिंदगी में किसी चीज को देखने की नजरिया ही आपके भीतर की कला को विकसित करता है और उसी के माध्यम से आप प्रदर्शन कला के साथ जुड़कर अपनी अभिव्यक्ति को
Read More