District Dantewada

चैम्बर सदस्यों ने स्टेट बैंक प्रबंधक से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओ से अवगत करवाया…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

किरंदुल। बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स और छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने किरंदुल स्तिथ भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से मुलाकात कर विगत कई माह से नगर में व्याप्त चिल्हर के समस्या से अवगत करवाया और समस्या के त्वरित निराकरण की मांग की,चैम्बर के सदस्यों ने शाखा प्रबंधक श्री रबिन्द्र कुमार को बताया कि विगत 6 माह से भी अधिक समय से नगर में 10,20,50 और सौ रुपये के नोटों की किल्लत बनी हुई है और व्यापारिक लेन देन में व्यवसाइयों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बस्तर चैम्बर के उपाध्यक्ष धीरज माकन ने कहा कि आगे त्यौहारी मौसम होने की वजह से व्यापारियों को चिल्हर की खासी जरूरत रहती है और छोटे चिल्हर के एकदम से नही होने की वजह से व्यपार प्रभावित हो रहा है और ग्राहक और व्यापारी के बीच सामंजस्य खराब हो रहा है।छत्तीसगढ़ चैम्बर के जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सोनी ने मांग की कि व्यापारिक लेनदेन में बैंक में जमा होने वाले चेकों को प्राथमिकता के आधार पर क्लीयर किया जाए जिससे व्यापारी उसी दिन उस पैसों का उपयोग अन्य व्यापारिक गतिविधि के लिए कर सके।

भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री रबिन्द्र कुमार ने चैम्बर सदस्यों की बातों को गंभीरता से सुना और इसके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया इस दौरान बस्तर चैम्बर के उपाध्यक्ष धीरज माकन,छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सोनी,कुंदन सोनी,विशाल जैन,एस पी राज,सुधांशु साहा,विकास स्वामी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *