Big newsNational NewsState News

आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सुशांत सिंह राजपूत की मौत से मेरा कोई संबंध नहीं…

इम्पेक्ट न्यूज. डेस्क।

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम उछलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लोग उनपर और ठाकरे परिवार पर कीचर उछालने का काम कर रहे हैं। मेरा सुशांत सिंह राजपूत के मौत से किसी भी तरह का संबंधन नहीं है।

आदित्य ठाकरे ने मराठी में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सिर्फ राजनीति हो रही है।

बिहार सरकार भेजी सीबीआई जांच की सिफारिश
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए बिहार सरकार ने अपनी सिफारिश भेज दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की सहमति प्राप्त हो गई है और अब राज्य सरकार सुशांत के मौत मामले की सीबीआई से जांच की अनुशंसा आज ही कर देगी।

मंगलवार को जब सीबीआई जांच की खबर मुंबई पुलिस महकमे में पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस के अफसर सीबीआई जांच और सुशांत प्रकरण में बिहार में चल रही गतिविधि पर नजर रख रहे थे। सीबीआई जांच की आहट मिलते ही इस प्रकरण से जुड़े कई लोगों की सांसे तेज चलने लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!