D-Bastar DivisionDistrict Sukma

स्वच्छता दीदीयों ने आयोजन किया स्वच्छता का संस्कार कोरोना पर वार…नगर को स्वच्छ रखने के वादे के साथ बांधा रक्षासूत्र…कचरे से बनाई बेहतरीन राखी…आयोजन की हो रही है तारीफ…


इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा 
कोरोना संक्रमण के चलते राखी का त्यौहार थोड़ा फीका जरूर पढ़ गया हो लेकिन नगर पालिका में स्वच्छता दीदीयों के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम की हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल स्वच्छता महिला मित्रों के द्वारा वेस्ट से बेस्ट राखी बनाई गई और स्वच्छ नगर के वादे के साथ राखी बांधी गई। 

फ़ोटो-कलेक्टर चंदन कुमार को राखी बांधती हुई।

आज नगर पालिका सुकमा में स्वच्छता का संस्कार कोरोना पर वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर स्वच्छता दीदीयों के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम में कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व एएसपी सुनील शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वच्छता दीदीयों के द्वारा वेस्ट यानि की कचरे के ढेर से बेस्ट राखी बनाई गई थी। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों की पूजा के साथ विधि विधान से हाथों में राखी बांधी गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, सुरेन्द्र चांडक, सीबी बंसोड़, रमेश राठी, शेख गुलाम, राजेश नारा, कपिल सिंह, आशीष कोर्राम, नागराज कर्मा, सुनील राठी मौजूद थे। 

फ़ोटो- जिप अध्यक्ष हरीश कवासी को राखी बांधती हुई।


अलग हटकर थी राखी 
इस कार्यक्रम में उपयोग ली जाने वाली राखी बेहतरीन थी। इस राखी की खासबात यह थी कि कचरे के ढेर से बनाई गई थी। यानि की घर-घर कचरा उठाने वाली स्वच्छता दीदीयो के समूह ने वेस्ट से बेस्ट राखी अपने हाथों से बनाई। जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा था।

फ़ोटो- एएसपी सुनील शर्मा को राखी बांधती हुई।

 
उपहार में मांगा स्वच्छ नगर 
सफाईमित्र महिला समूह ने अतिथियों के हाथों में राखी बांधी। राखी बांधने के बाद उपहार के तौर पर महिलाओं ने नगर को स्वस्छ रखने में सहयोग मांगा है। क्योंकि नगर को स्वच्छ रखने में सफाई के साथ-साथ लोगो में जागरूकता की जरूरत है। लिहाजा नगर के प्रमुखों लोगो को राखी बांध कर लोगो में अच्छा संदेश देने की कोशिश की गई। 

फ़ोटो- नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू को राखी बांधती हुई।

घर-घर जाकर कचरा उठाने वालों को में हमेशा सफाई वाला बोलता हूं क्योंकि यही लोग हमारे नगर को साफ रखते है। कार्यक्रम भले ही छोटा हो लेकिन संदेश बड़ा है। नगर को साफ रखने में सफाईकर्मीेयों के अलावा हम सब की भागीदारी जरूरी है। यही उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था।  – राजू साहू अध्यक्ष नपा सुकमा 

नगर को साफ-सुधरा रख सफाईकर्मी हमे बीमारी से बचा रहे है। हमारी नजर में आप लोग असली कोरोना वारिर्यस हो। हमारी शुभकामनाऐं है कि आप व आपके परिवार सुरक्षित रहे। पुलिस हमेशा आप लोगो की मदद के लिए तत्पर है। आपके हर कदम के साथ हम खड़े है। आपका यह प्रयास सहारनीय है। – सुनील शर्मा एएसपी नक्सल आप्स सुकमा 

सुकमा को स्वच्छ रखने में आप लोगो की भूमिका महत्वूपर्ण है। कोरोना संक्रमण में आप लोगो की मेहनत व सेभाभाव तारीफे काबिल है। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आप सभी स्वस्थ रहे और आपके सहयोग के लिए हम हमेशा तैयार है। इस कार्यक्रम से पुरे नगर में एक अच्छा संदेश जाऐंगा। मेरी नगरवासियों से अपील है कि नगर को साफ रखने में अपनी भूमिका अदा करे।   – हरीश कवासी जिप अध्यक्ष 

नगर की सफाई करने वालों की संख्या भले ही कम हो लेकिन आप लोगो के समर्पण, तत्परता, कटिबद्धता देखते ही बनती है। बडे हर्ष की बात है कि रक्षा बंधन पर कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम छोटा है लेकिन संदेश बहुत बड़ा हैं। क्योंकि वर्तमान समय में नगर को साफ-सुधरा रखना अनिर्वाय है। हर तरफ कोरोना संक्रमण फैल रहा है। लेकिन हमारे यहां पर अभी कम है जिसके पीछे मुख्य वजह है नगर की साफ-सफाई। में कार्यक्रम के माध्यम से नगरवासियों से अपील करूंगा की मास्क पहनकर ही बाहर निकले साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करे और घर व नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करे।  – चंदन कुमार कलेक्टर सुकमा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!