District BeejapurNaxal

बड़ी खबर: माओवादियों के शहीद सप्ताह से पहले पुलिस ने ध्वस्त किये स्मारक, बीजापुर के जंगल मे बड़ी रैली, आमसभा की तैयारी कर रहे नक्सली, खुफिया तंत्र ने किया अलर्ट

इम्पेक्ट न्यूज. बीजापुर।

माओवादियों द्वारा 28 जुलाई से बंद के आह्वान के तहत अंदरूनी गाँवो में बनाये गये माओवादी स्मारको को पुलिस बल के जवानों ने किया ध्वस्त।

मिली जानकारी के अनुसार थाना भैरमगढ़ से डीआरजी एवं केरिपु 222 बटालियन के जवान माटवाड़ा के घुड़साकल, टिण्डोडी, बिरीयाभुमि, उसपरी की ओर सर्चिंग पर निकले थे ।

इसी दौरान अलग अलग स्थानों पर माओवादियों द्वारा बनाये गए चार स्मारकों को जवानों ने ध्वस्त किया। बता दे कि बीते बरस मारे गए अपने साथियों की स्मृति में माओवादियों की दक्षिण व दण्डकारण्य स्पेशल जो कमेटी ने 28 जुलाई से एक सप्ताह का दण्डकारण्य बन्द का आह्वान किया है, इसके मद्देनजर पुलिस बल चौकसी बरत रही है,अंदरूनी गाँवो में आयोजित नक्सलियों की रैली, आम सभाओं पर पुलिस की पैनी नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!