D-Bastar DivisionDistrict Sukma

शिक्षा के क्षेत्र में हुआ बेहतर कार्य…जहां नेटवर्क नही वहां घर पहुँच कर हो रही पढ़ाई- दुर्गेश रॉय


इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

इस बार बोर्ड परीक्षाओं में सुकमा ने प्रदेश में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यहां तक कि कक्षा 10 वी के परिणामो में सुकमा अव्वल रहा यह प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों से संभव हुआ है। क्योंकि जिले में बंद पड़ी स्कूलों को खोला गया उक्त बातें युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश रॉय ने कही।


आज युवा कांग्रेस प्रदेश के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय ने कहा सुकमा जिले मे शिक्षा के क्षेत्र बेहतरीन कार्य हो रहे हैं। इस वर्ष सुकमा जिले का 10 वीं का रिजल्ट भी पुरे राज्य में पहले नम्बर पर रहा । राज्य के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार शिक्षा के क्षेत्र मे बच्चों के बेहतर रिजल्ट पर कार्य कर रहे हैं । प्रदेश के आबकरी मंत्री कवासी लखमा ने भी लगातार शिक्षकों को प्रोत्साहित करते रहते हैं ,साथ ही जिला प्रशाशन के कुशल मार्ग दर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में नित दिन नये प्रयास हो रहे हैं। इसी का परिणाम देखने को मिला सुकमा जिले मे, यहां के शिक्षकों द्वारा इस कोरोना काल में जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा नही है, व जिन बच्चों के पास एनरॉड फोन नहीं है, उन स्थानो पर पिछले 4 माह से बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, कोरोना प्रकोप के वजह से स्कूल-कालेज संचालित नही हो पा रही है,इसे देखते हये सुकमा विकास खण्ड के शिक्षकों ने स्व स्फूर्त अपने अपने स्कूल के बच्चों तक घर घर शिक्षा पहचाने का बीड़ा उठाया है । ये काबीले तारिफ है। जहाँ पूरी दुनिया में स्कूले बन्द है, ऐसे में सरकारे सोच में हैं कैसे बच्चों तक शिक्षा पहुचाई जाए । किन्तु सुकमा जिला जो हमेशा नक्सल वारदातों के लिये जाना जाता रहा है यहा अन्दरूनी गांव में जाने के लिये लोग सोचते हैं। ऐसे में शिक्षकों द्वारा गांव गांव में पारा मोहल्ला में जाकर घर घर में दो चार बच्चों को जमा करके उन्हे अद्यायपन करना,गृह कार्य देना और इस तरह से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास अभिनव है। इस क्षेत्र के सभी शिक्षकों को निस्वार्थ भाव से घर घर पहुच कर शिक्षा देना बहुत ही बेहतरीन कार्य है। हंम इसकी प्रशंशा करते हैं। और साथ में हम युवा कांग्रेस की ओर से गाव के शिक्षित बेरोजगारों से अपील करते हैं की वे भी इस महामारी काल में बच्चों को घर घर पहुच कर इन सभी शिक्षकों के साथ मिलकर शिक्षा प्रदाय करें। आप सब के साथ मिलकर हम सब इस कोरोना की लढाई को जितेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!