District Beejapur

दो करोड़ की ठगी करने वाला नटवरलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे, बोर खुदवाने, टैक्टर दिलाने के नाम पर कईयों से की थी ठगी


बीजापुर। जिले के 298 लोगों को बोर खुदवाने और वाहन दिलवाने के नाम पर करीब दो करोड़ रूपए का चूना लगाने वाले ठगराज गौरीषंकर दास को कुटरू पुलिस ने आखिरी दबोच लिया। उसे सीजेएम कोर्ट में पेष किया गया है। कुटरू एसडीओपी एचएच ठाकुर ने बताया कि दो साल पहले डीएनके कॉलोनी कोंडागांव निवासी गौरीषंकर दास ने बीजापुर जिले के 298 लोगों से रकम ऐंठी थी। उसने लोगों को बोर खुदवाने, टैक्टर दिलाने, डोजर दिलवाने, शो रूम और पुरानी गाड़ियों के किस्त की रकम पटाने के नाम पर एक करोड़ पच्यासी लाख रूपए की ठगी की। एसडीओपी के मुताबिक एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर भी उसने दीगर जिलों के युवाओं से बीस-बीस हजार रूपए लिए। एसएच ठाकुर ने बताया कि ठगे गए कुटरू के युवक बोदीराम वाचम की षिकायत पर गौरीषंकर दास के खिलाफ थाने में भादंवि की धारा 420, 34 के तहत् मामला कायम किया गया। कुटरू पुलिस उसे रायपुर के मोवा से पकड़कर लाई। पुलिस द्वारा आरोपी के घर की तलाषी ली गई। लेकिन वहां पैसे नहीं मिले। उसके बैग में कुछ कागजात मिले हैं। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!