D-Bastar DivisionDistrict SukmaState News

नम आंखों से खंडित हनुमान मूर्ति का किया गया विसर्जन…भक्तों ने मांगी क्षमा याचना…


इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
पिछले तीन दिनों से दोरनापाल में मंदिर तोड़ने का मामला चल रहा था। इस बीच आज सैकड़ों की संख्या में भक्जनों ने मंदिर में खंडित हनुमान मूर्ति के बचे अवशेषों के साथ शबरी नदी के किनारे खंडित भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चनना की गई और क्षमा याचना के साथ उनका विसर्जन किया गया।


आज शाम करीब 4 बजे दोरनापाल स्थित माता मंदिर में नगर व सुकमा के सैकड़ों की संख्या में भक्तजन पहुंचे। माता के मंदिर में भगवान खंडित हनुमान मूर्ति के बचे अवशेषों को एकत्रित कर नंगे पाव शबरी नदी के किनारे भगवान के जयकारों के साथ पहुंचे। जहां पर प्रशासन ने खंडित भगवान हनुमान की मूर्ति को रखा गया था वहां पर भक्त पहुंचे। जिसमें भारी संख्या में महिलाए भी शामिल थी। सभी की आंखे नम थी। शबरी के तट पर खंडित भगवान हनुमान की मूर्ति के समक्ष पूजा-अर्चना की गई। हनुमान चालिका के साथ आरती की गई। और भक्तों ने क्षमा याचना मांगते हुए शीघ्र पुनः स्थापित करने की बात कही। करीब दो घंटे तक पूजा-पाठ किया गया। उसके बाद भक्त वापस लौटे। ज्ञात हो कि दोरनापाल में दो दिन पहले सड़क निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाते समय मंदिर को स्थानीय प्रशासन ने तोड़ दिया था। जिसके बाद पुरे जिले में हंगामा हुआ था। वही कल जिला प्रशासन ने सभी पक्षों के साथ बैठकर समझाईश दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!