D-Bastar DivisionDistrict SukmaSamajSarokar

अज्ञात लोगो ने चलाया तीर…सीआरपीफ कैम्प में इलाज के दौरान चीतल ने तोड़ा दम…


इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
एक बार फिर बेजुबान जानवर अज्ञात लोगो के तीर का शिकार हो गया है। घायल अवस्था में चीतल को सीआरपीएफ कैम्प लाया गया था जहां इलाज के दौरान चीतल ने दम तोड़ दिया। पूरा घटनाक्रम दोरनापाल थानाक्षेत्र के मनीकोंटा का बताया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार चीतल या अन्य वन्य प्राणी इस तरह शिकार हुए है। जिले में वन विभाग ना तो कभी जागरूकता अभियान चलाया है और ना ही वन्य प्राणीयों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम लिहाजा आऐं दिन ऐसी घटना वन्य प्राणियों के साथ होती रहती हैं।
आज दोपहर को दोरनापाल थानाक्षेत्र के मनीकोंटा स्थित सीआरपीएफ कैम्प के पास ही किसी अज्ञात ने तीर से एक चीतल को घायल कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में उस चीतल को जंगल से कुछ लोगो ने सीआरपीएफ कैम्प लाया गया। जहां जवानों ने चीतल को बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण चीतल की मौत हो गई।

ना तो जागरूकता अभियान चलाया जाता है और नही कोई योजना
वन और वन्य प्राणी को बचाने का नारा देने वाला वन विभाग सिर्फ कागजों में ही काम कर रहा है। वन्य प्राणी को बचाने के लिए हर साल लाखों का बजट आता है लेकिन वन विभाग ने आज तक किसी भी प्रकार का जागरूकता अभियान नहीं चलाया है। और ना ही वन्य प्राणी की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया हैं लिहाजा आए दिन ऐसे शिकारियों के हाथ से वन्य प्राणी का शिकार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!