Big newsBreaking NewsD-Bastar DivisionDistrict SukmaNaxal

जिला मुख्यालय में पुलिस की दबिश…भारी मात्रा में असलहा बरामद… शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़…


इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

माओवादियों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय में नक्सलियों को एक बड़ा असलहा की सप्लाई होने वाली है। जिस पर कार्रवाई कर एक बड़े शहरी नेटवर्क को पकड़ने मे सफलता हासिल हुई है।

जिसके बाद एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें कारतूस समेत एक धमतरी व दूसरा गुंडरदेही रहने वाले दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

जिनकी निशानदेही पर दो और आरोपी कांकेर के दुर्गकोंदूल निवासी को पुलिस ने कांकेर जाकर गिरफ्तार किया। करीब दो दिनों तक यह कार्रवाई चली।

पुलिस ने करीब 600 से 700 कारतूस बरामद किए। साथ और भी कई सामान बरामद किए गए है। फिलहाल पुलिस और भी पुछताछ करने में लगी हुई है। खबर की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!