Business

110 रुपए महंगा हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर, नई कीमतें 1 जून से लागू

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।

अनलॉक-1 में आम आदमी को लगा बड़ा झटका लगा है। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम अब 110 रुपए बढ़ गए हैं। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडरकी कीमतों में बढ़ोतरी बढ़ोतरी की है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। अब आज यानी एक जून से यह 593 रुपए में मिलेगा वहीं, 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 110 रुपए महंगा होकर 1139.50 रुपए में आप तक पहुंचेगा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक, अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 593 रुपए हो गई है जो 581.50 रुपए थी। कोलकाता में 616.00 रुपए, मुंबई में 590.50 रुपए और चेन्‍नई में 606.50 रुपए पर गई है जो क्रमश: 584.50 रुपए, 579.00 रुपए और 569.50 रुपये हुआ करती थी।

14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

शहरनई कीमतपुरानी कीमत
दिल्ली593581.5
कोलकाता616584.5
मुंबई590.5579
चेन्नई606.5569.5

19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है जो पहली जून से लागू हो गए हैं। दिल्‍ली में 19 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1029.50 रुपये थी जो पहली जून से बढ़कर 1139.50 रुपए पर आ गई है। मुंबई में 1087.50 रुपए और चेन्‍नई में 1254.00 रुपए और कोलकाता में इसकी कीमत बढ़कर 1193.50 रुपए हो गई है।

19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

महानगरजून में दाममई में दाम
दिल्ली1139.51029.5
कोलकाता1193.51086
मुंबई1087.5978
चेन्नई12541144.5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!