Breaking NewsDistrict Koraba

फसलों को नुकसान पहुँचाने वाले टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए अलर्ट जारी… कलेक्टर ने किसानों से सतर्क रहने की अपील की…


टिड्डी दल को रोकने जिले में पर्याप्त मा़त्रा में कीटनाशक उपलब्ध

इम्पेक्ट न्यूज. कोरबा।

करोड़ो की संख्या में दल के रूप में विचरण करते हुए फसलों को नुकसान पहुचाने वाले टिड्डी दल का प्रकोप राजस्थान होते हुए महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य तक पहुंच गया है।

सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यह हमारे राज्य और विभिन्न जिले में भी प्रवेश कर सकते है। केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र ने सीमावर्ती जिले के कृषि अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों को सक्रिय रहने को कहा है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले के किसानों को टिड्डी दल से सचेत रहने कहा है।

श्रीमती कौशल ने किसानों को टिड्डी दल से संबंधित किसी भी तकनीकी सलाह के लिए कृषि विभाग के मैदानी अमले से जानकारी लेने की अपील की जिससे टिड्डी दल के हमले से फसलों को बचाने में सहायता मिल सकें। उन्होंने कहा कि फसलों पर टिड्डी दल का प्रकोप होने से भारी मात्रा में फसल को नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।

कलेक्टर ने जिले के किसानों को नही घबराने और सतर्क रहने को कहा है जिससे समय रहते फसल को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। कलेक्टर ने किसानों से टिड्डी दल की गतिविधि पता चलने पर जरूरी दवाइयों का उपयोग करने एवं टिड्डी दल को भगाने के लिए लगातार कृषि विभाग के अधिकारियों के संपर्क में बने रहने की अपील की है।

उपसंचालक कृषि एमजी श्यामकुंवर ने बताया कि टिड्डी दल सायंकाल 6-9 बजे खेतों में स्वार्म करते हैं इनकी गति 80-150 किलोमीटर प्रतिदिन होती है। कृषकों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से तत्काल जानकारी प्राप्त करके नियंत्रण हेतु कृषि विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है।

इसके रोकथाम के लिए जिले के प्राइवेट डीलर्स के यहां प्रभावशील दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसान कीटनाशक मैलाथियोन, फेनवलरेट, क्विनालफोस तथा फसलों एवं अन्य वृक्षों के लिए क्लोरोपायरीफोस, डेल्टामेथ्रिन, डिफ्लूबेनजुरान, फिप्रोनिल, लेमडासाइहेलोथ्रिन कीटनाशक का उपयोग कर सकते है।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, टिड्डियों को उनके चमकीले पीले रंग और पिछले लंबे पैरो से उन्हे पहचाना जा सकता है। टिड्डी जब अकेली होती हैं तोे उतनी खतरनाक नही होती लेकिन झुंड में रहने पर इनका रवैया बेहद आक्रमक हो जाता है। टिड्डी दल करोड़ो की संख्या में होती है और फसलों को एकतरफा सफाया कर देती है।

टिड्डी दल दुर से ऐसा लगता है जैसे फसलों के ऊपर किसी ने एक बड़ी-सी चादर बिछा दी हो। टिड्डिया खरीफ, रबी फसल एवं फलदार वृक्षों के फूल, फल, पत्ते, बीज, पेड़ की छाल और अंकुर सब कुछ खा जाती है। हर एक टिड्डी अपने वजन के बराबर खाना खाती है। इस तरह से एक टिड्डी दल, 2500 से 3000 लोगों का भोजन चट कर जाता है।

टिड्डियों का जीवन काल लगभग 40 से 85 दिनों का होता है। कृषि विभाग के मैदानी अमलें टिड्डी दल की उपस्थिति को लेकर लगातार निगरानी कर रही है। रात के समय टिड्डियां जहां भी सेटल होती है उसकी खबर भारत सरकार की लोकस्ट टीम तक पहुंचाई जाती है। जिससे सुबह के समय टिड्डियों के उपर दवा का छिड़काव किया जा सकें।

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, किसान टिड्डी दल से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों में फसल के अलावा ,टिड्डी किट जहा इक्कठा हो ,वह उसे फ्लेमथ्रोअर (आग के गोले )से जला दे ,टिड्डी दल आकाश में 500 फुट पर उड़ान भरता है ,कुछ टिड्डी नीचे भी उतरती है उसी समय भगाने के लिए थालियां ,ढोल ,नगाड़े ,लाउड स्पीकर या दूसरी चीजों के माध्यम से शोरगुल मचाएं जिससे फसलों को बचाया जा सकता है ,टीड्डों ने जिस स्थान पर अपने अंडे हों, वह 25 कि.ग्रा., 5 प्रतिशत मेलाथियान या 1.5 प्रतिशत क्वीनालफॉक्स को मिला कर प्रति हेक्टेयर छिड़के ,टिड्डी दल को आगे बढ़ने से रोकने के लिए 100 कि.ग्रा. की धान की भूसी को 0.5 किलोग्राम फेनीट्रोथीयोन और 5 कि.ग्रा. गुड़ के साथ मिलाकर खेत में डाल दे,टिड्डी दल के खेत में बैठने पर 5 प्रतिशत मेलाथियान या 1.5 प्रतिशत क्वीनालफॉक्स का छिड़काव करे ,कीट की रोकथाम के लिए 50 प्रतिशत ई.सी. फेनीट्रोथीयोन या मेलाथियान अथवा 20 प्रतिशत ई.सी. क्लोरपाइरिफोस 1 लीटर दवा को 800 से 1000 लीटर पानी में मिला कर प्रति हेक्टेयर के क्षेत्र में छिड़काव करें ,टिड्डी दल सवेरे 10 बजे के बाद ही अपना डेरा बदलता है।

इसलिए ,इसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए लिए 5 प्रतिशत मेलाथियोंन या 1.5 प्रतिशत क्वीनालफॉक्स घोलकर छिड़काव करें, 40मिली लीटर नीम के तेल को कपड़े धोने के पाउडर के साथ या 20-40 मिली नीम से तैयार कीटनाशक को 10 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से टिड्डे फसलों को नहीं खा पाते। फसल कट जाने के बाद खेत की गहरी जुताई करे। इससें इनके अंडे नष्ट हो जाते है।

सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है की जब तक कृषि विभाग का टिड्डी उन्मूलन विभाग ,टिड्डी दल प्रभावित स्थल पर पहुँचता है ,तब तक ये अपना ठिकाना बदल चुका होता है। ऐसे में किसान सावधान रहे की टिड्डी दल से संबंधित पर्याप्त जानकारी और उससे संबंधित रोकथाम के उपायों को मात्र अमल में लाना ही एक मंत्र विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!