Breaking News

विडियो कान्फरेंसिंग के लिए गुगल ने दिया प्लेटफार्म एक साथ 100 यूजर हों सकेंगे कनेक्ट…

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।

आज से गुगल के यूजर भी कर सकेंगे आन लाइन चैट 100 लोग एक साथ जुड़ सकेंगे विडियो कान्फरेंसिंग में। लॉक डाउन के बाद जिस तरह से दुनिया बदल रही है उसी तरह से डिजिटल दुनिया में भी बदलाव साफ दिखने लगा है।

google meet desktop

इन दिनों हर महत्वपूर्ण बैठक और प्रेस कान्फरेंस विडियो कान्फरेंसिंग माध्यम से हो रहे हैं। ऐसे में जूम एप को लेकर गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के बाद यूजर बेहद परेशान थे। ऐसे समय में गुगल ने अपने प्लेटफार्म पर सीधे विडियो कान्फरेंसिंग की सुविधा दे दी है। आज ही अपडेट हुए इस सुविधा में यूजर 100 लोगों के साथ सीधे विडियो चैट कर सकेंगे।

दुनिया का सबसे भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म गुगल को माना जाता है। इसके पास सबसे ज्यादा ईमेल यूजर भी कनेक्टेड हैं ऐसे में ईमेल के माध्यम से विडियो चैट ज्यादा आसान होने की संभावना है।

इसके डेस्कटाप वर्जन में सीधे मिटिंग कोड के जरिए अपनी मिटिंग में शामिल हुआ जा सकता है। इसके लिए अपने डेस्कटाप में कैमरा व माइक्रोफोन की सुविधा आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!