D-Bastar DivisionSarokar

मंत्री के स्वच्छा अनुदान राशि से बेटी का कराएंगें दिल का इलाज

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
जब मेरी बेटी कल्पना एक माह की थी तब उसके दिल में छेद होने की जानकारी मिली थी। कुछ सालों से उसका इलाज रायपुर में करा रहे है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण सही समय पर इलाज नहीं करा पा रहे है। लेकिन अब प्रदेश के आबकारी एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा के द्वारा मिली स्वच्छा अनुदान राशि से अपनी बेटी का इलाज कराऐंगें उक्त बाते कल्पना के पिता नितेश साहू ने कही ।


आज तहसील कार्यालय सुकमा में प्रदेश के आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा की तरफ से स्वच्छा अनुदान राशि का वितरण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, वरिष्ठ कांग्रेस के नेता करण देव, बोंके कवासी, श्रीमति आयशा बैगम, तहसीलदार आरपी बघेल ने सभी जरूरमंदों को चैक का वितरण किया गया। इस दौरान कई ऐसे लोग थे जिन्होने अपनी जरूरत पूरी करने की बात कही। जिसमें से एक थी 6 साल की कल्पना साहू जिसके पिता का नाम नितेश साहू था। उसे तीस हजार का चैक दिया गया। नितेश ने बताया कि दिल में छेद होने के कारण रायपुर एक-दो बार डाक्टरों को चेकअप कराया लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दुबारा चेकअप नहीं हुआ। इसलिए अब इन पैसों से बच्ची का इलाज कराऐंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!