Breaking NewsSarokar

SBI का एटीएम नगद पैसा डालने पर पैसा तो खा गया, लेकिन…!

इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।

दंतेवाड़ा के नागेश पुजारी के साथ कोरोना काल में ऐसी घटना हो गई कि गरीबी में आटा गीला वाली कहावत चरितार्थ हो गई है। मामला स्टेट बैंक की व्यवस्था से जुड़ा है। सुनवाई के लिए कोई तैयार नहीं।

नागेश ने एटीएम में कैश डिपाजिट किया मशीन ने पैसे ले लिए पर खाता में दर्ज नहीं किया। अपनी आपबीती को नागेश ने फेसबुक पर लिख है… पढ़ें

भारतीय स्टेट बैंक दंतेवाडा एटीएम में नगद पैसा डालने पर पैसा तो खा गया एटीएम लेकिन, खाता में जमा नही हुआ। इसकी शिकायत बैंक में करने पर बोला गया 24 घंटे तक इंतजार करो ,अगर पैसा नही आया तो कस्टमर केयर 1800112211 में शिकायत करो, जब कस्टमर केयर में कॉल लगाया तो covid19 के चलते यह सुविधा देने में असमर्थ है ऐसा कहा गया। तो sbi दंतेवाड़ा में एक शिकायत 24 घंटे के बाद किया ,तो वँहा से निराशा हाथ लगा लेकिन पैसा नही।

उनका कहना है कि कम से कम 7 दिवस लग सकता है या ज्यादा भी , जब की एटीएम बैंक में ही लगा हुआ है।अब ऐसे समय में पैसे की किल्लत सभी को है और स्टेट बैंक दंतेवाड़ा का ऐसा रवैय्या रास नही आ रहा। वैसे इस बैंक की शिकायत कई लोगो ने की है।पर इलाज लाइलाज है शायद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!