D-Bastar DivisionWeather

बदला मौसम का मिजाज़़, तेज हवा के साथ हुई बारिश…

इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा/सुकमा।

दक्षिण बस्तर में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में जमकर आंधी तूफान की स्थिति निर्मित हो गई है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओले भी बरस रहे हैं।

सुबह से ही गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। लेकिन देर शाम को लोगों को उस वक्त राहत मिली जब तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होनी शुरू हो गई। इस बदले मौसम के मिजाज से लोगो ने राहत की सांस ली।

दक्षिण बस्तर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप लोग झेल रहे हैं। ऐसे में मौसम का मिजाज बदलने से आए आंधी तूफान से फौरी राहत तो है पर इसका जनजीवन पर प्रभाव भी पड़ता दिख रहा है।

सुकमा जिले में कई जगहों पर ओले भी गिरने की खबर है। फिलहाल इस तेज हवा से किसी भी प्रकार के नुकशान की खबर नहीं हैं हालांकि फसलों को जरूर नुकशान होगा।

दिनभर उमस व तेज धूप से लोग काफी हालाकान थे। लेकिन देर शाम होते-हाते हल्की हवा चलने लगी। लेकिन बाद में एकाएक तेज हवा चलने लगी साथ ही आसमान में बिजली कड़कने की आवाज के साथ जोरदार बारिश होनी शुरू हो गई। इस बदले मौसम के मिजाज ने गर्मी से राहत दी। हालांकि जिले के छिन्दगढ़ व झापरा इलाके में बारिश के साथ ओले भी गिरने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!