Breaking News

लॉक डाउन के बाद पैदल लौट रहे हैं मजदूर… सड़क पर चला तो रोका गया… पटरी पर चले तो मिली मौत… मालगाड़ी की चपेट में आए दो मजदूर… दो बाल-बाल बचे…

न्यूज. कोरिया।

लॉकडाउन के बाद अपने प्रदेश और गांव तक लौट रहे मजदूरों की संख्या भले ही कम हो गई हो पर रूकी नहीं है। सड़क मार्ग से आए तो प्रशासन ने रोक दिया तो कई मजदूर रेल मार्ग पर खाली पड़ी पटरी पर चलने लगे आज कोरिया जिले में दो मजदूरों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। इस घटना में दो मजदूर बाल—बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार चार मजदूर रेलवे ट्रैक से होकर पेंड्रा के सूरजपुर जा रहे थे। वे गोरखपुर से सूरजपुर के लिए निकले थे। राज्य सरकार के ऐसे मजदूरों के लिए रहवास और भोजन की सहायता कर रही है। इसके बावजूद मजदूर अपने घरों की ओर रूख कर रहे हैं।

आज की यह घटना उदल कछार व दर्रीटोला के बीच हसदेव जंगल के समीप पोल क्रमांक 941/17-18 के पास यह घटना हुई है। ये मजदूर लॉक डाउन के कारण वहां फंसे हुए थे। फिलहाल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!