Breaking News

डॉ भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती पर जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने सपरिवार दी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद…

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू भी रहे मौजूद।
लॉक डाउन की वजह से अपने आवास में ही डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई।

संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती पर सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश जी ने उनकी छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी औऱ कहा कि डॉ. अम्बेडकर भारत गणराज्य और स्वतंत्र भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे.

उन्होंने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया, जिसका उद्देश्य देश के दलित सदस्यों पर अत्याचारों के खिलाफ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सुशिक्षित करना था. उन्होंने लोगों को इन भेदभावों के खिलाफ लड़ने के लिए सदैव प्रेरित किया. वे हमारे देश के प्रसिद्ध राजनेता, शिल्पकार, समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और कानूनविद थे. वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे.

उन्होंने कहा कि भारत में सामाजिक भेदभाव और जातिवाद को जड़ से मिटाने के अभियान के लिए उन्होंने पूरे जीवन भर संघर्ष किया। उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण देश की जनता ने पूरे विश्वास के साथ उनका अनुसरण किया और अभी भी देश के लोग उन्हें एक प्रेरणा पुरूष के रूप में याद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!