Breaking NewsSports

ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड 5वीं बार बना T20 वर्ल्ड कप चैम्पियन, भारत को 85 रन से हराया

  • खेल डेस्क.

आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। 185 रनों के लक्ष्य के सामने भारत की पारी 99 रनों पर सिमट गई।

आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप

टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट ने सर्वाधिक चार और जेस जोनासन ने तीन विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (नाबाद 78) की जबरदस्त अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 184 रन का स्कोर बना कर भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।

एलिसा हीली का प्लेयर ऑफ द मैच

फाइनल में शानदार खेल दिखाने वाली एलिसा हीली का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने 75 रनों की विध्वंसक पारी के दौरान सात चौके और पांच छक्के लगाए। इसके साथ ही एलिसा हीली आईसीसी फाइनल्स (पुरुष/महिला) में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। एलिसा हीली ने इस मामले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!