Breaking NewsNaxal

माओवादियों के कहने पर कभी काला झंडा फहराने वाले बामन ने ली अब देश सेवा करने की शपथ…

  • इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा.

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले एसपी के समक्ष जनमिलिशिया कमांडर ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा। बीहड़ों में कभी माओवादियों के कहने पर काला झंडा फहराने वाले बामन सोढ़ी ने अब समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर देश सेवा करने की शपथ लिया है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय जनमिलिशिया कमांडर बामन सोढ़ी ने एसपी के समक्ष सरेंडर कर दिया। एक लाख के ईनामी करकावाड़ा थाना बांगापाल निवासी बामन कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। बामन के मुताबिक उसके परिचित के मोबाईल पर एसपी डा. अभिषेक पल्लव द्वारा छग शासन की आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास योजना के तहत खुशहाल जीवन जीने तथा समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर देश की विकास में सहयोग करने माओवादियों से सरेंडर करने की अपील से प्रभावित होकर वह सरेंडर करने पहुंचा। पुलिस के मुताबिक उसे जनताना सरकार अध्यक्ष फगनू मड़काम द्वारा २००८ में इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत पल्लेवाया में बाल संघम के रूप में भर्ती कराया था। संगठन में भर्ती होने के बाद २०१० में हांदावाड़ा मिलिशिया कमांडर फुलधर तामो द्वारा जनमिलिशिया सदस्य बनाया गया। इस दौरान वह साप्ताहिक बाजार तुमनार में जवानों को नुकसान पहुंचाते हथियार लूटने की नियत से बम प्लंाट कर विस्फोट करने, गीदम के छिंदनार और कासोली के बीच सिटी बस में आगजनी व लूटपाट करने की घटना में शामिल था। बामन ने माओवादियों को सहयोग करने वाले लोगों के बारे में अहम जानकारियों दी है, जिनके विरूद्ध आगामी दिनोंं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!