National NewsSarokar

NEET 2019: NTA नीट एग्जाम कल, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये 10 खास बातें

न्यूज डेस्क. सीजी इम्पेक्ट.

NEET 2019:  एमबीबीएस और बीडीएस मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए कल (5 मई) देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। AIIMS और JIPMER पुदुचेरी इंस्टीट्यूट्स को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में इसी परीक्षा के जरिए दाखिला होता है। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पेन पेपर मोड (ऑफलाइन मोड) में होगी। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र बदले गए हैं, उन्हें SMS व मेल के जरिेए इसकी सूचना दे दी है। उन्हें अपना नया एडमिट कार्ड ntaneet.nic.in से डाउनलोड करना होगा। इसके बिना उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। 

1. ड्रेस कोड
इस बार टेस्ट के लिए कड़ा ड्रेस कोड जारी किया गया है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवार की मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग होगी। आधी बाजू वाले हल्के कपड़े पहनने होंगे। कम हील वाली सैंडल या चप्पल पहननी होगी। जूते नहीं पहन सकते। नीट देने जा रहे छात्र-छात्राओं के फुल स्लीव के कपड़े पहनने पर भी रोक है। अपने साथ रिंग, ईयरिंग, नोज पिन, चैन, नैकलेस, बैज, ब्रूच जैसी चीजें भी न ले जाएं। उन्हें घर पर ही उतारकर रख दें।

2. यदि कोई मुस्लिम महिला बुर्का और सिख छात्र पगड़ी पहनकर परीक्षा देना चाहता है तो उसे परीक्षा से नहीं रोका जाएगा। उनकी धार्मिक भावनाओं को सम्मान देते हुए परीक्षा में शामिल होने दिया जाए। बस इसके लिए आवेदक को (12:00 बजे तक) केंद्र पर पहुंचना होगा। ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना जांच की जा सके। 

3. नीट एग्जाम का रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:00 बजे है। 

4. गेट बंद होने का समय 1.30 बजे है। डेढ़ बजे के बाद किसी को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

5. अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लगा लें। फोटो युक्त एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

6. एक पासपोर्ट साइज फोटो अटेंडेंस शीट पर चिपकाई जाएगी। इसलिए एक अतिरिक्त फोटो अपने साथ ले जाएं।

7. अपने साथ एक ऑरिजनल आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड) लाएं। 

8- आवेदकों को घड़ी, कैमरा, मोबाइल या अन्य कोई गैजेट, ब्रेसलेट, मैटेलिक आइटम, कैलकुलेटर, रबड़, पेंसिल बॉक्स, स्केल, पेन, राइटिंग पैड, लॉग टेबिल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, ब्लूट्रूथ, लेदर बेल्ट, माइक्रोफोन, हैंडबैग आदि ले जाना मना है। 

9- अगर कोई डायबिटीज का मरीज है तो वह अपने साथ शुगर टेबलेट, फल (केला, सेब, संतरा) ले जा सकता है। ट्रांसपेरेंट बोटल भी ले जाई जा सकती है। पैक फूड पर पाबंदी है। 

10. 720 नंबर की होगी परीक्षा
परीक्षा ऑफलाइन होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और एक प्रश्न सही करने पर चार अंक मिलेंगे जबकि एक गलत पर एक अंक काटे जाएंगे। परीक्षा विशेषज्ञ वैभव राय ने बताया कि नीट में 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 720 अंकों के प्रश्न तीन घंटों में सुलझाने होंगे। रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं जीव विज्ञान से 90 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और ओएमआर शीट पर जवाब देने होंगे। इसके लिए पेन भी परीक्षा केंद्र पर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!