National News

यात्री रहे बेहाल, पांच घंटे बाद ठीक हुआ एयर इंडिया का सर्वर

न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।

5 घंटे से डाउन सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का सर्वर बहाल हो गया है। इस दौरान नई दिल्ली से कई जगहों की उड़ानें प्रभावित रहीं। एयर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा कि एयर इंडिया सिस्टम को बहाल कर दिया गया।

एयरलाइन का एसआईटी सर्वर पूरे भारत में और विदेशों में 3:30 बजे से डाउन था। एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि एसआईटीए-डीसीएससिस्टम के ब्रेकडाउन के कारण सभी उड़ानें प्रभावित हुईं। हमारी तकनीकी टीमें काम पर हैं और जल्द ही सिस्टम ठीक हो जाएगा। असुविधा के लिए खेद है।

गौरतलब है कि शनिवार को सर्वर डाउन होने के कारण सैकड़ों यात्री दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे रहे। दिल्ली एयरपोर्ट की तरह ही मुंबई एयरपोर्ट का भी यही हाल है। भारत और विदेश में एयर इंडिया का सर्वर डाउन होने के कारण यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों के मुताबिक वे पिछले 3 से 5 घंटे से मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे रहे। उनकी शिकायत है कि उन्हें एयर इंडिया के कर्मचारियों से संतोषजनक जवाब भी नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!